जीएसटी लाइब्रेरी की विशेषताएं

  • जीएसटी एक्ट एवं रूल्स में किये गये सभी संशोधनों को फुट नोट के माध्यम से दिखाया गया है। किसी भी सेक्शन या रूल में यदि किसी दूसरे सेक्शन या रूल का रेफरेन्स आता है तो उसका वहां लिंक दिया गया है ताकि आप वहीं से क्लिक करके उसे देख सके।
  • सभी नोटिफिकेशन को अपडेट किया जाता है तथा जिस दिन कोई नया नोटिफिकेशन/ सरक्यूलर/आर्डर आदि आता है उसी दिन लाइब्रेरी में अपडेट कर दिया जाता है तथा संशोधनों को फुट नोट के माध्यम से दिखाया जाता है। सभी नोटिफिकेशन/सरक्यूलर आदि में किसी भी सेक्शन, रूल या अन्य नोटिफिकेशन का रेफरेन्स होने पर उसका लिंक बनाया गया है ताकि वहीं क्लिक करके आप उसे भी देख सके। प्रत्‍येक नोटिफिकेशन/सरक्‍यूलर की हिन्‍दी में भी कमेन्‍टरी दी गई है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, अथॉरिटी फोर एडवांस रूलिंग, अपीलेट अथॉरिटी फोर एडवान्स रूलिग, नेशनल एन्टी प्रोफिट अथॉरिटी तथा अपीलेट अथॉरिटी के जजमेन्ट इस लाइब्रेरी में रोजाना अपडेट किये जाते है। जजमेन्ट में उसका शार्ट मेटर दो-तीन लाईन में उपलब्ध होता है, जजमेन्ट का हैड नोट होता है तथा हिन्दी में उस जजमेन्ट पर एक कमेन्टरी होती है जो आपके लिए बहुत उपयोगी होती है।
  • गुड्स एवं सर्विस पर जीएसटी रेट कमोडिटी वाईज, सर्विस वाईज, शिड्यूल वाईज, चेप्टर वाईज एवं नोटिफिकेशन वाईज उपलब्ध है। किसी भी कमोडिटी या सर्विस का नाम लिख कर आप उसकी रेट का पता लगा सकते है।
  • विभिन्न कमोडिटी एवं सर्विस पर कोई रूलिंग भी उपलब्ध है।
  • पुराने वैट, सेल्स टैक्स एवं सर्विस टैक्स के जजमेन्ट भी लाइब्रेरी में उपलब्ध है।
  • विभिन्न विषयों पर नवीनतम आर्टिकल हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
  • आप इस लाइब्रेरी के माध्यम से जीएसटी पर कोई भी प्रश्न हम से पूछ सकते हो। एडवाइजर सेक्शन में ऐसे हजारों प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध है।
  • Quick search एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप कोई भी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है। इससे एक Master search है जिस पर आप कोई भी शब्द लिख कर उस शब्द से संबंधित सभी जजमेन्ट, नोटिफिकेशन, सरक्यूलर, प्रश्न-उत्तर, सेक्शन, रूल आदि देख सकते है।
  • Magic search का बटन वास्तव में एक मैजिक की तरह है। उसमें जीएसटी के सभी विषयों पर कोई भी प्रश्न आप के मन में है उसका समाधान आप पा सकते है। इसमें एक keyword search है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी एक सैकेण्ड में आप को मिल जाती है।
  • जीएसटी काउन्सिल की मीटिन्ग में जो कार्यवाही होती है उसकी पूरी जानकारी प्रत्येक मीटिन्ग की इस लाइब्रेरी में उपलब्ध है।
  • सैन्ट्रल बोर्ड आफ गुड्स एवं सर्विस टैक्स द्वारा विभिन्न विषयों पर प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) जारी किये गये है उनका सकंलन भी इस लाइब्रेरी मे किया गया है।
  • हमने विभाग से विभिन्न धाराओं में प्राप्त होने वाले नोटिसों के जवाब तैयार किये है जो हमने ‘‘Draft Reply’’ सेक्शन में डाले है। साथ ही पार्टनरशिप डीड, रेंट डीड आदि के प्रर्फोमा भी इस में डाले है जो कि बहुत उपयोगी है।
  • इसमें बुकमार्क सुविधा का लाभ उठा कर आप अपने मन पसंद जजमेंट, नोटिफिकेशन आदि को एक फोल्डर में Save करके रख सकते है जो कि आपके Discussion में, अपील तैयार करने में या नोटिस का जवाब तैयार करने में आपके काम आ सकते है। जैसे Refund पर महत्वपूर्ण जजमेंट, सरक्यूलर आदि एक फोल्डर में Saveकर सकते है।
  • नोट्स सुविधा द्वारा आप नोट्स का जवाब, अपील ड्राफ्टिग आदि इस लाइब्रेरी में ही तैयार कर सकते है जिसमें आप लाइब्रेरी की सामग्री को Copy/Paste कर सकते है।
  • आप इस लाइब्रेरी को अपने मोबाइल फोन में भी देख सकते है।

अन्य सुविधाएं

बैल सुविधा

  • आपके स्क्रीन पर जो लाइब्रेरी खुली है उस पर प्रोफाइल के साथ एक घंटी दिखाई दे रही है वहां जो नोटिफिकेशन, जजमेंट या अन्य सामग्री हम लाइब्रेरी में अपडेट करते है उसकी संख्या दिखाई देती है। जब आप उसे देख लेते है तो वह संख्या वहां से कम हो जाती है। इस प्रकार कुल कितने नोटिफिकेशन आपने अभी तक नहीं देखे है उनकी संख्या वहां आती रहती है। इससे आपको यह पता लग जाता है क्या नया लाइब्रेरी में अपडेट हो गया है जो आपने नहीं देखा है।

प्रोफाइल सुविधा

  • लाइब्रेरी में स्क्रीन पर सीधे हाथ (right hand) की तरफ आपका नाम दिखाई देता है। यहां प्रोफाइल पर क्लिक करके आप अपनी सदस्यता की जानकारी ले सकते है।

पोस्‍ट क्‍वेरी सुविधा

  • यदि आप जीएसटी पर कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो प्रोफाइल में आपको ''पोस्ट क्वेरी'' लिखा मिलेगा। इसे क्लिक करे। एक विंडो आपके सामने खुलेगी जिसमें आप अपना प्रश्न टाईप करके सबमिट करें दे। इसका जवाब हम आपको देंगे।

बुक मार्क सुविधा

  • बुक मार्क की सुविधा एक खास सुविधा है। जब आप अपने क्लाइंट के किसी नोटिस या अपील की कोई तैयारी कर रहे होते है आपको कई जजमेंट, नोटिफिकेशन, सरक्यूलर एवं अन्य मेटेरीयल इकट्टा करना होता है। आप यह सब हमारी लाइब्रेरी में ही कर सकते है। आप यह सब एक फोल्डर बना कर उसमें सेव कर सकते है। आप फोल्डर को अपने क्लाइंट का नाम दे सकते है।

इस सुविधा का उपयोग कैसे करें

  • मान लीजिए आप एक नोटिस का जवाब देने के लिए इस लाइब्रेरी में कोई जजमेंट ढूढ रहे है तथा वह आपको मिल गया। इस जजमेंट के ऊपर एक बटन आपको दिखाई देगा जिस पर ''बुकमार्क'' लिखा होगा। इसे क्लिक करें। एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको फोल्डर का नाम लिखना होगा तथा दूसरी विंडो में उस जजमेंट का नाम लिखना होगा। जैसे उदाहरण के लिए आप फोल्डर का नाम ''एबीसी लि.'' दें दें तथा जजमेंट का नाम "Brand Equity" दें दें।
  • अब आप कोई नोटिफिकेशन खोलते है तथा यह भी इस नोटिस के जवाब के लिए आपको सेव करना है। इस नोटिफिकेशन के ऊपर भी आपको ''बुक मार्क'' का बटन नजर आयेगा। इसे क्लिक करें। फिर वहीं विंडो खुलेगी जिसमें फोल्डर का नाम तो आप ''एबीसी लि.'' ही दे तथा बुक मार्क में ''Notification'' लिख दे। इस प्रकार एबीसी लि. के फोल्डर में एक जजमेंट तथा एक नोटिफिकेशन सेव हो गया।
  • इस प्रकार कोई भी अन्य सामग्री जैसे आर्टिकल, प्रश्न-उत्तर आप इसमें सेवा करना चाहे यही प्रक्रिया अपना कर सेव कर लें।
  • अब आप सेव की गई सामग्री को देखना चाहते है तो प्रोफाइल को क्लिक करें। यहां आपको बुकमार्क मिलेगा। इसे क्लिक करें तथा यहां आपका फोल्डर ''एबीसी लि.'' नजर आयेगा जिसे खोल कर समस्त सेव की गई सामग्री को आप देख सकते है तथा उसे edit भी कर सकते है। यह आपके पास जब तक आप Delete नहीं करेंगे तब तक रहेगा।

नोट्स सुविधा

  • यह एक अन्य महत्वपूर्ण सुविधा है जिसमें आप कोई भी नोट्स इस लाइब्रेरी में ही बना सकते है। यह word की फाईल है जिसमें कोई भी सामग्री को आप लाइब्रेरी से कॉपी करके सेव कर सकते है तथा उसे edit कर सकते है।

इस सुविधा का उपयोग कैसे करें

  • मान लीजिए आप इस लाइब्रेरी में कोई जजमेंट पढ रहे है। उस जजमेंट के कुछ पैरा आपको कॉपी करके अपने नोट्स में लेने है। आप उन पैरा को सलैक्ट करें तथा उस जजमेंट में ऊपर दिये गये बटन "Notes" को क्लिक करें। ऐसा करने पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मैटर पेस्ट करना है तथा सेव करना है। इस प्रकार एक फाईल वहां बन जायेगी। उस फाईल में जो भी मेटर आप आगे जोडऩा चाहे आप अन्य जजमेंट, नोटिफिकेशन, आर्टिकल आदि से इसी प्रोसेस से जोड़ सकते है।
  • इस प्रकार आप यहां Notes, Reply, Appeal आदि तैयार कर सकते है।.
  • यहां पर जितनी चाहे उतनी फाईले बना सकते है तथा उनका प्रिन्‍ट आदि भी निकाल सकते है।
  • इस प्रकार टाईपिंग आदि में आपका समय व्यर्थ नहीं होगा।

जीएसटी लाइब्रेरी

जीएसटी एक्‍ट/रूल्‍स/फार्मस

  • जब आप इस टेब को क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी जीएसटी एक्‍ट एवं रूल्‍स की लिस्‍ट खुल जायेगी जिसमें सभी राज्‍यों के जीए सटी एक्‍ट एवं रूल्‍स भी शामिल है।
  • आप इनमें से जिसे चाहे चुन सकते है, उदाहरण के लिए आप सीजीएसटी एक्‍ट, 2017 चुनते है।
  • जब आप सीजीएसटी एक्‍ट, 2017 को क्लिक करेंगे तब आपकी स्‍क्रीन पर धाराओं के अनुसार एक टेबिल खुलेगी जिसमें उपर ये चार बटन होंगे (i) होम (ii) HOW TO USE (iii) CGST Act, 2017 in PDF, एवं (iv) advance search।
  • आप स्‍क्रीन पर आ रही लिस्‍ट में से कोई भी सेक्‍शन चुन कर उसे क्लिक करेंगे तो वह सेक्‍शन आपके सामने खुल जायेगा।
  • जब भी कोई सेक्‍शन आप स्‍क्रीन पर खोलेंगे उस सेक्‍शन के पेज पर पांच बटन दिखाई देंगे (i) Print (ii) Mail (iii) Bookmark (iv) notes, (v) close ।
  • Bookmark एवं Notes इस लाईब्रेरी की एक महत्‍वपूर्ण सुविधा है जिसे इस लेख के अंत में विस्‍तार से समझाया गया है।
  • Advance Search फीचर को कैसे इस्‍तेमाल करें

  • Advance Search tab को click करें।
  • इसे क्लिक करेंगे तो एक विंडो खुलेगी जिसमें आप एक्‍ट का नाम लिख कर उसका कोई सेक्‍शन सर्च कर सकते है या फिर आप कोई भी शब्‍द सर्च टैक्‍स्‍ट् में लिख कर उसे सर्च कर सकते है।
  • उदाहरण के लिए आप सर्च टैक्‍स्‍ट् में "Capital goods" शब्‍द लिख कर सब्‍मिट बटन दबा दें। अब पूरे एक्‍ट में जिस भी सेक्‍शन में Capital goods शब्‍द होगा वह आपके सामने आ जायेगा। यह पीले रंग में दिखाई देगा इससे आप को ढूढने में परेशानी नहीं होगी।
  • उदाहरण

  • सेक्‍शन के अनुसार चैक करने के लिए सबसे पहले सीजीएसटी एक्‍ट, 2017 ड्राप डाऊन बाक्स से सलैक्ट कर ले तथा सैक्शन में जो धारा आप चाहे वह लिख दे जैसे धारा 10, 16, 17, 22, 24, 47, 147 आदि-आदि।
  • इसी प्रकार Search text में आप Aggregate turnover, Input tax credit, Capital goods आदि-आदि शब्द लिख कर सब्मिट करें।

    जीएसटी नोटिफिकेशन/सरक्‍यूलर/आर्डर/प्रेस रिलीज

  • जब आप इसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने नोटिफिकेशन आदि की एक लिस्ट खुल जायेगी जिसमें आज तक की तारीख में जारी नोटिफिकेशन आदि आपके सामने होंगे।
  • ऊपर सीधे हाथ की तरफ आपको ''All'' लिखा नजर आयेगा तथा एक ड्राप डाऊन बॉक्स भी नजर जायेगा। यहां आप सलैक्ट करके अपने काम के नोटिफिकेशन/सरक्यूलर आदि को देख सकते है।
  • यहां एक दूसरा आप्शन Advance search भी उपलब्ध है। इसे क्लिक करें। आपके सामने एक window खुलेगी जिसमें उपलब्ध आप्शन से आप सर्च कर सकते है। यहां आपको Category, Subject, Text, Govt. S.No. एवं Year के अनुसार सर्च करने की सुविधा उपलब्ध है।
  • एडवांस सर्च सुविधा का इस्‍तेमाल कैसे करें–

(1) Category में – CGST All सलैक्‍ट करें।
Subject में – Input Tax Credit लिखे तथा Submit करें।
Input Tax Credit के समस्‍त नोटिफिकेशन/सरक्‍यूलर/आर्डर आपके सामने है।
(2) Category में – CGST Notification (CT) सलैक्‍ट करें। Govt. S.No. में – 41/2017 लिखे तथा सब्‍मिट करें। नोटिफिकेशन S.No. 41/2017 आपके सामने होगा।
(3) Category में – CGST all सलैक्‍ट करें। Text Search में Gift लिखे तथा सब्‍मिट करें। Gift से संबंधित सभी नोटिफिकेशन/सरक्‍यूलर आपके सामने होंगे।

नोट – Govt. नम्‍बर के अनुसार नोटिफिकेशन देखने के लिए CGST Notification
(CT) या CGST Notification (CTR) सलेक्‍ट करें।

     जीएसटी जजमेंट एएआर/एएएआर/ एन्‍टी प्रोफिटरिंग/हाई कोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट

  • जब आप इसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी जजमेंट की तारीख के अनुसार एक लिस्‍ट खुल जायेगी।
  • इस पेज पर आप स्‍क्रीन के ऊपर (1) Home (2) Short matter view (3) How to use एवं (4) Advance search के रूप में चार बटन पायेंगे।
  • Short matter view को क्लिक करें। सभी जजमेंट का सार 1–2 लाईन में आपके सामने होगा। इससे पूरा जजमेंट पढने में आपको समय व्‍यर्थ्‍ करने की आवश्‍यकता नहीं होगी।
  • एडवांस सर्च सुविधा का इस्‍तेमाल कर आप अपना कोई भी मन पसंद जजमेंट सर्च कर सकते है। एडवांस सर्च क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी जिसमें आप कोई भी जजमेंट (1) सेक्‍शन के अनुसार (2) कोर्ट के अनुसार (3) सबजेक्‍ट के अनुसार (4) Text के अनुसार (5) पार्टी के नाम से (6) पार्टी के पक्ष में हुये निर्णय (7) एक वर्ष में पारित निर्णय एवं एक माह में पारित निर्णय जैसे चाहे सर्च कर सकते है।
  • एडवांस सर्च के बाद सैकेण्‍ड सर्च आप्‍शन भी है। उदाहरण के लिए आप Leasing पर जजमेंट सर्च कर रहे है तो आप Advance search के Search text में leasing टाईप करें। इससे आप के सामने कुछ जजमेंट आ जायेंगे। आप इनमें से Mining के जजमेंट चाहते है तो ऊपर दिख रही Second search window में "mining" टाईप कर दे एवं search बटन दबा दें। इससे आपके सामने सिर्फ leasing में भी mining के ही जजमेंट रह जायेंगे। अब आप second search में Royalty से संबंधित जजमेंट चाहते है तो आप  (एरो) का बटन दबा दे तथा इसके बाद second search में "Royalty" शब्‍द लिख दे। अब आपके सामने leasing में Royalty से संबंधित जजमेंट आ जायेंगे। इस प्रकार पहले Advance search तथा उसके बाद Second search आप्‍शन से आप आसानी से अपने काम का जजमेंट ढूढ सकते है।
  • Advance search के उदाहरण :-

(1) Search text में type करें leasing एवं submit बटन दबाये second search में mining type करें या Royalty type करें सर्च बटन दबाये।
(2) Search text में "Tarpaulin" type करके submit बटन दबाये second search में "sacks" type करके सर्च बटन दबाये।
(3) सबजेक्‍ट वाईज में वर्क्‍स कोन्ट्रेक्ट टाईप करें तथा साथ ही सर्च Text में Turnkey टाईप करें तथा Submit बटन दबाये।
सैकेण्‍ड सर्च में Transmission शब्‍द टाईप करें तथा search दबाये।
(4) पार्टी वाईज में Megha लिख कर Submit करें।
(5) कोर्ट वाईज में इलाहाबाद हाई कोर्ट सेलेक्‍ट करें तथा सेक्‍शन वाईज में सीजीएसटी एक्‍ट सेक्‍शन 129 लिख कर सबमिट करें इसके बाद सेकेण्‍ड सर्च में seizure शब्‍द टाईप करके सर्च बटन दबाये।
(6) Search text में Glitches टाईप करें, Court में High Court – Karnataka select कर submit करें।
(7) Search text में ocean freight टाईप कर submit करें।

 अंतिम तिथि

  • विभिन्‍न रिटर्न के लिए किस अवधि की अंतिम तिथि क्‍या है यह जानने के लिए Due date को क्लिक करें तथा जीएसटीआर–1/ जीएसटीआर–3बी आदि सभी रिटर्न के लिए जुलाई 2017 से आज तक की Due date की जानकारी प्राप्‍त करें।

    टैक्‍स रेट एचएसएन/ एसएसी कोड सहित

  • गुड्रस एवं सर्विस की टैक्‍स रेट, एचएसएन कोड या एसएसी कोड देखने के लिए इस टैब का प्रयोग करें।
  • जब्‍ आप इस बटन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने चार बटन आयेंगे (1) गुड़स (2) सर्विस (3) एचएसएन कोड (4) कम्‍पनसेशन सैस रेट।

गुड़स की रेट कैसे देखें

  • गुडस की रेट देखने के लिए "Goods" बटन को क्लिक करें। क्लिक करने पर आपकी स्‍क्रीन पर 99 चेप्‍टर आ जायेंगे। इसके अतिरिक्‍त स्‍क्रीन पर सबसे ऊपर तीन बटन (1) होम (2) शिड़यूल वाईज (3) एडवांस सर्च आयेंगे।
  • यदि आपको अधिसूचना स. 1/2017 या 2/2017 दिनांक 28/06/2017 के अनुसार निल रेट, 5%, 12%, 18%, 28% आदि की लिस्‍ट देखनी है तो शिड़यूल वाईज को क्लिक करें।
  • यदि आपको किसी गुड़स विशेष की रेट देखनी है तो एडवांस सर्च को क्लिक करें।
  • एडवांस सर्च पर क्लिक करने पर एक विंडो खुलेगी जिसमें आप अपनी commodity का नाम लिख दे। नाम लिखते समय pop up करके संबंधित शब्‍दों को सिस्‍टम आपको दिखायेंगा उन में से सलेक्‍ट कर सकते है।
  • एडवांस सर्च का उपयोग कैसे करें –

  • उदाहरण के लिए इसमें आप Readymade Garments, Dal, Pulses, Samosa, Computer, Roasted Gram, Dosa, Idli, Marble, Namkeen, Bhujia, Fryums आदि लिखे।
  • प्रत्‍येक कमोडिटी के साथ एचएसएन कोड भी लिखा मिलेगा तथा यदि आप उसे क्लिक करेंगे तो एचएसएन कोड की पूरी लिस्‍ट खुल जायेगी।
  • यदि आप कोई चेप्‍टर खोलते है तो उस चेप्‍टर से संबंधित रेट आप को मिल जायेगी तथा ऊपर चैप्‍टर पर क्लिक करेंगे तो एचएसएन कोड की लिस्‍ट खुल जायेगी। एचएसएन कोड के नोट़स भी आप क्लिक करके देख सकते है।

सर्विस की रेट कैसे देखें

  • सर्विस बटन को क्लिक करने पर आपके सामने स्‍क्रीन पर 32 चेप्‍टर की एक लिस्‍ट खुल जायेगी तथा स्‍क्रीन पर ऊपर (1) होम (2) टैक्‍सेबल (3) एग्‍जेम्‍टेड (4) एसएसी कोड (5) एडवांस सर्च के बटन नजर आयेंगे।
  • यदि आप टैक्‍सेबल को क्लिक करेंगे तो अधिसूचना स 11/2017 – दिनांक 28/06/2017 आपके सामने खुल जायेगी।
  • यदि आप एग्‍जेम्‍टेड को क्लिक करेंगे तो अधिसूचना स 12/2017 दिनांक 28/06/2017 आपके सामने खुल जायेगी।
  • यदि आप एसएसी कोड क्लिक करेंगे तो एसएसी कोड की लिस्‍ट आपके सामने खुल जायेगी।
  • यदि आप किसी भी सर्विस की रेट या एसएसी कोड देखना चाहते है तो एडवांस सर्च क्लिक करें।
  • एडवांस सर्च का उपायेग कैसे करें –

  • यदि आप किसी सर्विस को ढूढ रहे है तो एडवांस सर्च विंडो में उसे टाईप करें। उदाहरण के लिए Toll charges, Commission, Tour operator, Education service, Restaurant service, Hotel, Advocate, Chartered Accountant आदि। इसमें शब्‍द टाईप करते ही शब्‍द pop up होकर उससे संबंधित शब्‍द आपके सामने आ जायेंगे। उनसे से आप सलेक्‍ट कर सकते है।
  • प्रत्‍येक सर्च किये गये पेज पर ऊपर एसएसी कोड भी लिखा है जिसे क्लिक करके आप एसएसी कोड की पूरी लिस्‍ट देख सकते है।
  • यदि एडवांस सर्च में आये रिजल्‍ट में आप एसएसी कोड का चेप्‍टर चुनते है तो उस चेप्‍टर में आये एसएसी कोड को भी आप लिंक द्वारा खोल सकते है जिससे आपको रेट की जानकारी मिल जायेगी।

वैट/सेल्‍स टैक्‍स/ सर्विस टैक्‍स से संबंधित जजमेंट

  • यहां पर आप पुराने कानून वैट/सेल्‍स टैक्‍स एवं सर्विस टैक्‍स के जजमेंट देख सकते है। जजमेंट देखने की वहीं प्रक्रिया है जो जीएसटी जजमेंट की है।

आर्टिकल

  • जीएसटी पर विभिन्‍न विषयों पर सटीक एवं नवीनतम आर्टिकल हिन्‍दी एवं अंग्रेजी विषयों में यहां उपलब्‍ध है। आप विभिन्‍न सब्‍जेक्‍ट पर उन्‍हें सर्च कर सकते है।

एडवाइजर

  • हमारे लाईबेरी के ग्राहक हमसे विभिन्‍न प्रश्‍न पूछते है उन्‍हे हम एडवाइजर में दिखाते है। इन्‍हे आप सब्‍जेक्‍ट वाईज एवं Text वाईज सर्च कर सकते है।
  • आप हमें जीएसटी पर कोई भी प्रश्न "profile" आप्‍श्‍ान के माध्‍यम से भेज सकते है। आपकी स्‍क्रीन पर ऊपर आपका नाम आपको दिख रहा होगा यहां क्लिक करें।

    क्विक सर्च (Quick Search)

  • यह इस लाइब्रेरी की एक महत्‍वपूर्ण सुविधा है। जब आप क्विक सर्च को क्लिक करते है तो स्‍क्रीन के उल्‍टे हाथ (Left hand) पर आपको कई विषय नजर आयेंगे। आप इनमें से जिसे सलेक्‍ट करेंगे उससे संबंधित समस्‍त जानकारी स्‍क्रीन पर "You can also filter by" नामक विंडो में आप देख सकते है।
  • उदाहरण के लिए आप "रिफण्‍ड" क्लिक करें। रिफण्‍ड से संबंधित सारी जानकारी चाहे वह नोटिफिकेशन हो, सरक्‍यूलर हो, जजमेंट हो, प्रश्‍न–उत्‍तर हो आदि–आदि आप एक साथ यहां देख सकते है।
  • इसी स्‍क्रीन पर ऊपर आपको "Master Search" की एक विंडो दिखाई देगी जिसमें आप कोई भी शब्‍द टाईप करके उसके बारे में जानकारी ले सकते है। उदाहरण के लिए summon, job work, man power, arhatia आदि शब्‍दों से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन, सरक्‍यूलर, जजमेंट, आर्टिकल, प्रश्‍न–उत्‍तर आदि आपके सामने होंगे।

    मैजिक सर्च

  • यह वास्‍तव में मैजिक की तरह काम करता है। किसी भी विषय से संबंधित कोई सेक्‍शन, रूल या सरक्‍यूलर आपको देखना है तो आप इस सुवधिा का लाभ उठा सकते है।
  • मैजिक सर्च क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा उसके Left hand side में आपको कई विषय नजर आयेंगे। उन्‍हें चुन कर उनके बारे में जानकारी आप ले सकते है।
  • उदाहरण के लिए आप देखना चाहते है कितने वर्ष तक रिकार्ड रखना जरूरी है तो आप एकाउन्‍ट एवं रिकार्ड में इसे देख सकते है या आप गिरफ्तारी के संबंध में प्रावधान देखना चाहते है तो अरैस्‍ट क्लिक करके देख सकते है।
  • इसमें ऊपर एक विंडो है जिसमें Keyword search लिखा है। यहां ड्राप डाऊन बॉक्‍स द्वारा विभिन्‍न key word आपको मिलेंगे जिनके बारे ऐसी जानकारी जो क्‍लाइंट सामान्‍यतय: आपसे पूछते है मिल जायेगी। Keyword search में Exhibition, OIDAR, Developer, Interest, Sale old vehicle, Export आदि शब्‍द लिख कर सर्च करके देंखें। सटीक जानकारी आपको मिलेगी।
  • मैजिक सर्च में सामान्‍यतय: जो जानकारी आपके क्‍लाइंट आप से फोन पर यह मान कर पूछते है कि वकील साहब को सारी जानकारी याद है तो आप यहां से देख कर क्‍लाइंट को बता सकते है। निम्‍न जानकारी आपके क्‍लाइंट आप से पूछते है जो आप मैजिक सर्च में तुरंत देख कर फोन पर ही बता सकते है –

(i) रास्‍ते में गांडी पकडी गई कौनसा बांड भरना है – Bond Click करें
(ii) कम्‍पोजीशन की रेट क्‍या है – Composition Click करें
(iii) सर्विस प्रोवाइडर की कम्‍पोजीशन स्‍कीम क्‍या है? – Composition Click करें
(iv) एकाउन्ट्स कब तक रखने होंगे – Accounts & Records Click करें
(v) डिलिवरी चालान से माल कब भेज सकते है – Delivery Challan Click करें
(vi) डीलर को गिरफ्तार कब कर सकते है – Arrest Click करें
(vii) एचएसएन कोड कब लिखना अनिवार्य है? – HSN Click करें
(viii) ऑडिट कब होती है? – Audit Click करें
(ix) विभिन्‍न राज्‍यों में ई–वे बिल के क्‍या नियम है? – E-way bill click करें
(x) एक्‍सर्पोट के क्‍या नियम है? – Export Click करें

    जीएसटी का‍उन्सिल मीटिंग

  • जीएसटी कानून से संबंधित सभी निर्णय जीएसटी काउन्सिल द्वारा लिए जाते है। इसकी मिटिंग नियमित अंतराल पर होती रहती है। अभी तक इसकी 40 मीटिग हो चुकी है। सभी मिटिंग्‍स में लिए गये निर्णयों की जानकारी यहां आप को प्राप्‍त होगी।
  • आप को सिर्फ इसे क्लिक करना है तथा मिटिंग्‍स की एक लिस्‍ट आपके सामने खुल जायेगी। जिस मिटिंग की जानकारी आपको चाहिए उसे क्लिक करें।

    जीएसटी पर प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्‍न

  • सैन्ट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्‍ट टैक्‍सेज एवं कस्‍टम द्वारा जीएसटी से संबंधित विभिन्‍न विषयों पर प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्‍न एवं उनके उत्‍तर जारी किये गये है। उन प्रश्‍नों का उत्‍तर सहित संकलन हमने इस टैब में किया है। आप विषय चुन कर विभिन्‍न प्रश्‍नों के जवाब यहां देख सकते है।

    ड्राफ्ट रिप्लाई आफ जीएसटी नोटिस, डीड आदि

  • प्राय: आपके क्लाइंट्स के पास जीएसटी विभाग से विभिन्न नोटिस आते रहते है। आपको उन नोटिसों का जवाब देना होता है। इस टैब में हम विभिन्न नोटिसों के जवाब आपकी मदद के लिए तैयार करते है ताकि आपको बने-बनाये जवाब मिल सके तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार आप उसमें संशोधन करके अपने क्लाइंट के नोटिस का जवाब तैयार कर सके।
  • इसके अतिरिक्त हम विभिन्न पार्टनर शिप डीड, रेंट डीड आदि रोजाना काम आने वाली डीड आदि भी इस टैब में उपलब्ध कराते है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उनमें बदलाव कर उनका इस्तेमाल कर सकते है।
2
3
4
5
6
7
8
9

FOR FREE CONDUCTED TOUR OF OUR ON-LINE LIBRARIES WITH OUR REPRESENTATIVE-- CLICK HERE

FOR ANY SUPPORT ON GST/INCOME TAX

Do You Want To Take Demo Library on GST or Income Tax