LATEST DETAILS

Important Questions and Answers On GST

author_name_article
 

Dated: 25-01-2017

By: P.C. Verma
Former Deputy Commissioner,
Commercial Taxes Department,
Jaipur (Rajasthan)

गुड्स एवं सर्विस टैक्स के संबंध में प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न-1

कृपया धारा 43 के प्रावधानों पर प्रकाश डालिये?   

उत्तर

जीएसटी मॉडल लॉ, 2016 का अध्याय XIVA जाब वर्क से संबंधित है तथा धारा 43क में, कतिपय प्रयोजनो के लिये माल के हटाने के लिए विशेष प्रक्रिया (Special Procedure for removal of goods for certain purposes) दी गई है। धारा 43क के प्रावधानों के अनुसार, आयुक्त, विशेष आदेश द्वारा किसी रजिस्ट्रीकृत कर योग्य व्यक्ति को कर के भुगतान के बिना जॉक वर्क के लिए कर योग्य माल को जाब वर्कर को भेजने की अनुमति दे सकेगा।
            जॉब वर्क के पूरा होने के पश्चात -
            (क) ऐसे माल को कारबार के अपने स्थल में से किसी पर कर के भुगतान के बिना, भारत के भीतर कर के भुगतान पर उसकी आपर्ति (Supply) के लिये या निर्यात के लिए कर के भुगतान सहित या भुगतान के बिना (यथास्थिति) वापस लेने, या
            (ख) जाब वर्कर के कारबार स्थल से ऐसे माल की भारत के भीतर कर के भुगतान पर या निर्यात के लिए कर के भुगतान सहित या रहित (यथास्थिति) आपूर्ति (Supply) करने के लिए स्वीकृति दे सकेगा।

   

प्रश्न-2

क्या अंतरराज्जीय आपूर्ति करने वाला कर योग्य व्यक्ति (Taxable Person) प्रशमन योजना (Composition Scheme) का लाभ ले सकता है ?

उत्तर

नहीं, क्योंकि कम्पोजीशन स्कीम की यह शर्त है कि कर योग्य व्यक्ति अंतर्राज्जीयक-आपूर्ति नही करेगा।

   

प्रश्न-3       

क्या कम्पोजीशन स्कीम के अधीन कर योग्य व्यक्ति से क्रय किये गये माल पर आगत कर मुजरा (आईटीसी) प्राप्त किया जा सकता है?

उत्तर

नहीं, क्योंकि कम्पोजीशन स्कीम का लाभ लेने वाला आपूर्तिकर्ता टैक्स इनवाइस जारी नहीं कर सकता।

   

प्रश्न-4

क्या प्रशमन कर (composition tax) क्रेता से एकत्रित किया जा सकता है?

उत्तर

नहीं, क्योंकि कम्पोजीशन स्कीम का लाभ लेने वाले कर योग्य व्यक्ति द्वारा कर संग्रहण नहीं किया जा सकता। जिसका आशय यह है कि ऐसा आपूर्तिकर्ता टैक्स इनवाइस जारी नहीं कर सकता।

   

प्रश्न-5

कम्पोजीशन स्कीम का विकल्प लेने की टर्नओवर लिमिट (threshold) कितनी है?

उत्तर

कम्पोजीशन स्कीम के लिए टर्नओवर लिमिट, एक वित्तीय वर्ष में 50 लाख रूपये है।

   

प्रश्न-6

कम्पोजीशन स्कीम की पात्रता हेतु कुल टर्नओवर की गणना किस प्रकार की जाती है?

उत्तर

कुल टर्नओवर की गणना करने का तरीका मॉडल जीएसटी लॉ, 2016 की धारा 2(6) में बतलाया गया है, जिसके अनुसार ‘कुल टर्नओवर’पर वसूल किये जाने वाले सभी टैक्स और कर मुक्त आपूर्तियों, छूट प्राप्त आपूर्तियों और एक ही पैन धारण करने वाले व्यक्ति के माल और/या सेवाओं के निर्यात का कुल मूल्य शामिल है।
            इसमें से निम्न को घटाया जायेगा-
            1. केन्द्रीय गुड्स एवं सर्विस टैक्स अधिनियम (CGST) तथा राज्य गुड्स एवं सर्विस टैक्स अधिनियम (SGST) और एकीकृत गुड्स एवं सर्विस टैक्स (IGST) के अधीन लगने वाला कर (यदि कोई हो)
            2. कुल टर्नओवर में उन आपूर्तियों को जिन पर कर रिवर्स जार्च आधार पर वसूल किया जाता है, मूल्य और आवक आपूर्तियों का मूल्य शामिल नहीं है। (Aggregate Turnover does not include the value of supplies on which tax is levied on reverse charge basis and the value of inward supplies)
            3. इनवर्ड सप्लाई
               In other words aggregate turnover means-
               + value of all supplies (taxable and non-taxable supplies)
               + Exempted supplies
               + Exports
               Exclude (-) Taxes levied under CGST Act, SGST Act and IGST Act (if any)
               Ecludes (-) Value of inword supplies
            Excludes (-) Value of supplies taxable under reverse charge of a persons having the same PAN.

   

प्रश्न-7

गुड्स एवं सर्विस टैक्स व्यवसाय में जॉब वर्क (Job work) तथा जॉब वर्कर से क्या आशय है?

उत्तर

जीएसटी मॉडल लॉ, 2016 की धारा 2(62) के अनुसार ‘जॉब वर्क’ (Job work) से आशय किसी अन्य कर योग्य व्यक्ति के माल पर ट्रीटमेन्ट या प्रोसेस करने से है।
            इस प्रकार धारा 2(62) में दी गई परिभाषा के आशय के अनुसार ‘जॉब वर्कर’से ऐसा व्यक्ति अभिप्रेत है जो अन्य रजिस्ट्रीकृत कर योग्य व्यक्ति से संबंधित माल पर जॉब वर्क करता हो।

   

प्रश्न-8

कर योग्य सप्लाई (taxable supply) का गुड्स एवं सर्विस टैक्स के संदर्भ में क्या अर्थ है?

उत्तर

धारा 2(97) के अनुसार, ‘कर योग्य सप्लाई’ से माल और/या सेवाओं की आपूर्ति से है, जो इस अधिनियम (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) के अधीन कर योग्य है।

   

प्रश्न-9

नोन टैक्सेबल सप्लाई  (non-taxable supply) का क्या आशय है?

उत्तर

नोन टैक्सेबल सप्लाई वह आपूर्ति है जिस पर गुड्स एवं सर्विस टैक्स प्रभारित नहीं है।

   

प्रश्न-10

कर मुक्त सप्लाई (exempted supply) से क्या आशय है।

उत्तर

धारा 2(42) के अनुसार, ‘कर मुक्त सप्लाई’ से आशय किसी माल और/या सेवा की आपूर्ति से है, जो इस अधिनियम (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) के अधीन कर योग्य नही है और इसके अन्तर्गत माल और/या सेवाओं की ऐसी आपूर्ति है, जो अधिनियम की संबंधित अनुसूची में शामिल है या जिसे धारा 10 के अधीन छूट प्राप्त है।

 

Check Your Tax Knowledge
Youtube
Product Demo
HR Consulting services
Professional services available
Tax Lok English Viedo
Tax Lok Hindi Viedo

FOR FREE CONDUCTED TOUR OF OUR ON-LINE LIBRARIES WITH OUR REPRESENTATIVE-- CLICK HERE

FOR ANY SUPPORT ON GST/INCOME TAX

Do You Want To Take FREE DEMO Of Our GST/Income Tax Library.